धूमिल को अपने गाँव से बहुत प्यार था, लेकिन वे जानते थे की आज भी उनका गाँव देश के नक्शे में कोई जगह नहीं रखता है। इस बात का उन्हें हमेशा मलाल रहा। अपनी बात को एक सही रूप देते हुए ही शायद उन्होने अपने ही गाँव की माध्यम से एक शसक्त बात कही.....
मूत और गोबर की सारी गंध उठाए
हवा बैल के सूजे कंधे से टकराए
खाल उतारी हुई भेड़-सी
पसरी छाया नीम पेड़ की।
डॉय-डॉय करते डॉगर के सींगों में
आकाश फँसा है।
दरवाज़े पर बँधी बुढ़िया
ताला जैसी लटक रही है।
(कोई था जो चला गया है)
किसी बाज पंजों से छूटा ज़मीन पर
पड़ा झोपड़ा जैसे सहमा हुआ कबूतर
दीवारों पर आएँ-जाएँ
चमड़ा जलने की नीली, निर्जल छायाएँ।
चीखों के दायरे समेटे
ये अकाल के चिह्न अकेले
मनहूसी के साथ खड़े हैं
खेतों में चाकू के ढेले।
अब क्या हो, जैसी लाचारी
अंदर ही अंदर घुन कर दे वह बीमारी।
इस उदास गुमशुदा जगह में
जो सफ़ेद है, मृत्युग्रस्त है
जो छाया है, सिर्फ़ रात है
जीवित है वह - जो बूढ़ा है या अधेड़ है
और हरा है - हरा यहाँ पर सिर्फ़ पेड़ है
चेहरा-चेहरा डर लगता है
घर बाहर अवसाद है
लगता है यह गाँव नरक का
भोजपुरी अनुवाद है।
thanks for adding this poem i hope the same in future too..............
ReplyDeleteमेरे भाई,
ReplyDeleteइतना बढिया ब्लॉग बना रखा है धूमिल जी पर। आभार।
परंतु इसे अपडेट नहीं करते। भई, किया कीजिए।
क्या व्यस्त रहते हैं?
साप्ताहिक रूप से उनकी एक कविता भी ड़ालते रहे, बिना संदर्भों और टिप्पणी के, तब भी काफ़ी कुछ जुदा हो जाएगा।
शुक्रिया।