कवि एक मजबूत बंकर है
जहा खाली वक्त में
तुम अपने जूते उतार सकते हो
बंदूक टेक सकते हो
मगर मत भूलो कि कवि एक खौलता हुआ
आंसू है। रक्त - सिक्त उत्तप्त
जिससे तुम अपनी ठिठुरी हुई करुणा
सेंक सकते हो
कवि एक लय है
थकान में गिरी हुई
क्या तुमने सुना ?
और तुम्हे खुशी है
मगर मत भूलो
कि कवि
व्यवहारिकता की
बटी हुई रस्सी से झूलती हुई
संवेदना की खुदकुशी है।