कवि
धूमिल जी की चाची
श्रीमती प्रभावती देवी का कल
रात वाराणसी में निधन हो
गया है । उनकी
उम्र १०६ वर्ष थी
और कुछ दिनों से
उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल
रहा था। काशी के
मणिकणिका घाट पर धूमिल
के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. Ratnashankar Pandey ने उन्हे मुखाग्नि
दिये । धूमिल जी
के गीत के संस्कार
उन्होंने ने दिया था।
बचपन में वे धूमिल
को "कबीर के निर्गुण"
और "मानस की चौपाइयाँ"
सुनाया करती थी।